रांची, अगस्त 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग सेल सिटी के रहने वाले हरेंद्र साह से नल मरम्मत का झांसा देकर उनके खाते से 97 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। हरेंद्र साह ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हरेंद्र साह ने आवेदन में कहा कि 16 अगस्त की सुबह वह नल की मरम्मत के लिए गूगल से नंबर निकालकर संपर्क किए। बातचीत के बाद प्रोसेस पूरा कराया। इसके बाद आरोपी ने कंप्लेन रजिस्ट्रड कराने के लिए घर का पता भेजने और दिए गए नंबर पर दो रुपए देने को कहा गया। दो रुपए भेजने के बाद आरोपी उन्हें पैसा नहीं आने की बात कही। इसी बीच उनके दो खातों से कुल 97 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गयी। इसके बाद उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ। इसके बाद वह साइबर क्राइम थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...