संभल, जुलाई 23 -- संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला लाड़म सराय स्थित शिव मंदिर में मंगलवार सुबह मंदिर के पुजारी नल पर फिसलकर गिर गए। उनको सिर में गंभीर चोट लगी। सेवादार आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस पहुंची और पुजारी के परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुजारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव रुदायन निवासी 62 वर्षीय छिद्दन प्रजापति शहर के लाडम सराय स्थित शिव मंदिर पर पुजारी थे। पहले पुजारी सूर्यकुंड मंदिर के सामने स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पुजारी थे। मंदिर पर मौजूद प्रमोद सैनी व अन्य लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह तमाम श्रद्धालु मंदिर पर मौजूद थे। पुजारी भी बैठे ह...