हाथरस, सितम्बर 8 -- नल पर पानी भरने गए युवक को घेर कर लाठी-डंडों से पीटा - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव महौ का मामला - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा महौ में नल पर पानी भरने गए युवक को घेर कर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। सौरव कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह ने गांव के लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह सुबह करीब आज बजे सरकारी नल पर पानी भरने गांव से कुछ दूरी पर गया था। इसी दौरान गांव के होडिल सिंह पुत्र नरवर सिंह व उनका लड़का लाठी-डंडा लेकर नल पर पहुंचे और अभद्रता करने लगे। विरोध किया तो आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। हंगामा होने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से चले गए। घायल युवक अपने...