लखीसराय, मई 17 -- बड़हिया, एक संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के लखीसराय जिला अध्यक्ष एवं बीते विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश द्वारा जिला भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को बड़हिया प्रखंड के टालक्षेत्र स्थित फदरपुर गांव में जन समस्या चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने नल-जल योजना की खराब स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले पंद्रह दिनों से नल-जल योजना का मोटर खराब पड़ा है। जिससे उन्हें पीने के पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अमरेश कुमार अनीश ने तत्क्षण लखीसराय जिलाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर इस मुद्दे से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया कि वे इस समस्या का...