कटिहार, अप्रैल 23 -- हसनगंज, संवाद सूत्र । प्रखंड के ढेरुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 बेतौना गांव में नल जल योजना से वंचित लोगों ने शुद्ध जल की मांग करते हुए सड़क पर उतर विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ पूरे प्रखंड में नल जल योजना का शुद्ध जल मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन हमारे गांव में अबतक नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी तो दूर नल जल योजना का कई घरों में टूटी तक नहीं लगा है। बार-बार नल जल योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय स्तर पर अधिकारियों को कहा गया, लेकिन आजतक इस पर कोई पहल नहीं हुआ। बताया आज भी गांव में हमलोग चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं। साथ ही आयरनयुक्त पानी पीकर हम ग्रामीणवासी कई बीमारी के शिकार हो रहे हैं। लेकिन हमारी समस्या से किसी...