गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गावां। गावां प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना की धीमी प्रगति और अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि योजना के तहत अब भी कई घरों तक पाइप लाइन नहीं पहुंची है, जबकि विभागीय रिपोर्ट में कार्य पूरा बताया जा रहा है। कई घरों तक नहीं पहुंची पाइप लाइन अकलेश यादव ने बताया कि ग्राम सांख और बेंडरो सहित कई गांवों में सैकड़ों लाभुक अब भी वंचित हैं। सांख गांव के निचले टोले में रवि विश्वकर्मा, गणेश यादव, अजय यादव, चंद्रदेव यादव समेत दर्जनों लोगों के घरों तक पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। इसी तरह बेंडरो गांव में राधे महतो, अनिल यादव, उपेंद्र यादव, अशोक यादव जैसे ग्रामीणों को भी योजना का लाभ नहीं मिला...