चतरा, अक्टूबर 30 -- झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के तहत लावालौंग प्रखंड के 8 पंचायतों में पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन ग्रामीणों के घरों तक सही रूप से अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में सैकड़ों जलमिनारों का निर्माण किया गया है साथ ही जल मिनारों से पाइपलाइन बिछाने के बावजूद उन्हें शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा, जिससे उन्हें अब भी हैंडपंप या कुओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो योजना के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई कर सिर्फ खानापूर्ति कि गई है। कई गांवों में पानी की टंकी बनी जरूर है, पर उनमें पानी नहीं पहुंच रहा। कुछ पंचायतों में योजना अधूरी पड़ी है, तो कहीं पूरी होने के बाद भी चालू नहीं हो सकी है। ग्रामीणों द्वारा बताए जाने के अनुसार कई जलमिनारो...