गढ़वा, नवम्बर 16 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड के करकोमा गांव में स्थानीय ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पीएचइडी से नल-जल योजना के तहत लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया गया था। उसके बाद भी ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिला। उससे लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के नाम पर खानापूर्ति की गई है। विभाग के अधिकारियों की घोर उदासीनता का दंश गांव के लोग भुगत रहे हैं। नल जल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उसके बाद भी उसपर इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ओर से जहां भी टावर बनाया गया वहीं के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल सका। उक्त कारण योजना फेल साबित हो रहा है। गांव की आबादी करीब 5000 है। गांव में विभिन्न जातियों की मिश्रित आबादी है। उनमें आर्थिक रूप से कमजोर प...