जमुई, मई 6 -- बरहट । निज संवाददाता सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना प्रखंड के नुमर पंचायत वार्ड नं-04 यादव टोला जावातरी में मजाक बनकर रह गई है । जहां एक ओर जिला के पदाधिकारी इस योजना की समीक्षा करने तथा पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात करते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर गांव के हालात जमीनी हकीकत को उजागर कर रहे हैं।गांव के लोगों का कहना है कि 2 साल से न तो उनके घरों में पानी आ रहा है और न ही कोई अधिकारी इस समस्या के समाधान में रुचि ले रहा है।जबकि इस गांव में 2 हजार से अधिक लोगों की आबादी है।लेकिन पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले नल-जल योजना के तहत उनके घरों में पाइप तो लगा दिए गए, लेकिन अब तक एक बूंद भी पानी नहीं आया। यहां तक कि लगाए गए नल टूट चुके हैं और किसी का ध्यान इस ओर नहीं है। अधूरा...