भभुआ, मई 13 -- बस स्टैंड के पास की टंकी भर जाने के बाद बेवजह बहता है पानी सोलर प्लांट से संचालित मोटर स्वत: हो जाता है चालू, होती है परेशानी (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना से अधौरा बस स्टैंड के पास स्थापित टंकी के मोटर को बंद करने के लिए कोई ऑपरेटर तक नहीं है। इस कारण इसका पानी बेवजह बहते रहता है। जबकि यहां के लोग गर्मी के इस मौसम में पानी के लिए कई किमी. की दौड़ लगा रहे हैं। अधौरा के अजय कुमार बताते हैं कि जब इस टंकी को स्थापित किया गया था, तब ऑपरेटर रखा गया था। लेकिन, ऑपरेटर का कहना है कि उसे पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। इसलिए वह इस मोटर व टंकी की देखरेख नहीं करता है। लक्ष्मीना देवी व ज्योति कुमारी ने बताया कि इस टंकी का मोटर सोलर प्लांट से जुड़ा हुआ है। सोलर प्लांट की बैट्री के चार्ज होने पर इसका मोट...