सीवान, मई 6 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के घुरघाट में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत भवन पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करने के चलते पंचायत भवन में काम करने वाले कर्मियों को घंटो धूप में खड़ा रहना पड़ा। धरना प्रदर्शन करने वालों में जुबेदा बीबी, रिंकू देवी, रेणु देवी, रामनाथ महतो, जयप्रकाश महतो, रमाशंकर प्रसाद, सबीना खातून, विजय मांझी, शिव शंकर राम, गिरिजा देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा नल जल योजना के माध्यम से उन्हें शुद्ध पानी देने का वादा किया गया। नल जल की टंकी तो लगा दी गई, लेकिन पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के अधिकांश नल जल की टंकी से होने वाले पानी की सप्लाई पिछले 6 महीना से लगभग बंद पड़ी है, जिसके चलते गर्म...