गिरडीह, जुलाई 22 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को जमुआ के तारा पंचायत की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। वे अखबारों द्वारा प्रकाशित समाचार को पढ़कर उन पांच घरों को देखने आए जो शनिवार की रात तेज बारिश में ध्वस्त हो गए थे। इस बाबत डीसी यादव ने कहा कि एक ही घर में पांच परिवार रहते थे। चार ने अलग मकान बना लिया। एक व्यक्ति वहां रह रहा था। कहा कि प्रक्रिया के तहत आवास दिया जाएगा। डीसी ने मुरखारी के सीमानी टोला में मनरेगा की बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने भोला यादव की जमीन पर सिंचाई कूप, नल-जल के टावर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी खुद टावर पर चढ़ गए। नरेश पंडा और दिलीप पांडे ने झारखंडीधाम के इतिहास का उल्लेख करते हुए झारखंडधाम की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। विकास समिति के अध्यक्ष स...