सराईकेला, सितम्बर 12 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने जिले की अधिकतम ग्राम पंचायतों को शीघ्र हर घर नल-जल योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूर्ण योजनाओं का समयबद्ध हैंडओवर सुनिश्चित हो और जिन अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में नल-जल कवरेज कम है, उनके 15 दिनों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे ओडीएफ प्लस योजनाओं का नियमित स्थल निरीक्षण करें और इसकी प्रगति की प्रखंड स्तर पर सतत समीक्षा करें। अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों की स्टार रेटिंग में वृद्धि करें तथा जिले के अधिकाधिक गांवों को मॉडल गांव के ...