बांका, जनवरी 14 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना के ऑपरेटरों को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में प्रखंड मुख्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना में ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष की उपस्थिति में बड़ी संख्या में नल-जल योजना से जुड़े ऑपरेटर शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए संघ के पदाधिकारी सुभाष भगत, शिवनंदन मिस्त्री, बिन्देश्वरी मंडल आदि ने कहा कि ऑपरेटर पिछले कई महीनों से नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके मानदेय का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। इससे उनके परिवार के भरण-पोषण में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना के दौरान ऑपरेटरों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ नारेबा...