बेगुसराय, अगस्त 31 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड-32 तिलकनगर में नल जल योजना के पाइप लिकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। जब भी नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई की जाती है कि तिलकनगर के मुस्लिम मोहल्ला के समीप पाइप लिकेज होने की वजह से पानी बहने लगता है। इसका नतीजा हो रहा है कि तिलकनगर से स्टेशन रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सुबह व शाम के समय हर रोज जलजमाव हो जाता है। इतना ही नहीं नल जल योजना का यह पानी नाला के गंदा पानी के साथ मिलकर सड़क पर बह रहा है। इससे मोहल्लेवासी समेत राहगीरों को रोज फजीहत झेलनी पड़ रही है। गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। तिलकनगर के पीड़ित दुकानदार नवल यादव ने बताया कि जलजमाव की यह स्थिति रही तो जल्द ही मोहल्ले में डेंगू बीमा...