भभुआ, जुलाई 16 -- स्टार्टर और मोटर में खराबी आने पर मरम्मत कराने में लग जाते हैं कई दिन भगवानपुर के वार्ड सात की पाइप के छिद्र की मरम्मत नहीं करा रहे संवेदक (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। पंचायत के वार्डों में नल-जल योजना से घरों में पानी आपूर्ति करने की व्यवस्था अच्छी नहीं रह गई है। इस कारण कई वार्ड में पर्याप्त पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है। भगवानपुर के वार्ड सात के गोलू पांडेय, सोनू पांडेय और शशि चौबे ने बताया कि कई दिनों से नल-जल योजना की पाइप में कई जगहों पर छिद्र हो गई है। इस कारण मोटर स्टार्ट करने पर पाइप से पानी गली में बह रहा है। पीएचईडी या संवेदक द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। गली में पानी बहने से ग्रामीणों को आने-जाने, जिससे बरसात के इस मौसम में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण अनुराग बिंद व अजय राम बताते ...