मुंगेर, मई 8 -- हवेली खड़गपुर , निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत नाकी पंचायत में डीडीसी अजित कुमार ने बुधवार को क्रियान्वित नल जल योजना की जांच की। डीडीसी ने नाकि पंचायत के वार्ड 9 और 10 वार्डों में नल जल योजना के तहत वार्डों में बने जल मीनार और नलों की स्वयं जांच किया। बीडीओ प्रियंका कुमारी और पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे। नल जल योजना की जांच के क्रम में डीडीसी ने संबंधित वार्डों के ग्रामीणों व प्रतिनिधियों से भी बात की। निरीक्षण के बाद वापस लौटे डीडीसी ने कहा कि सरकार ने नल जल योजना ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। डीडीसी बुधवार को जीविका महिला संवाद कार्यक्रम में प...