मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। नल जल योजना को शत प्रतिशत क्रियाशील करने के लिए अब पीएचईडी एप से जांच से की जाएगी। विभाग की ओर से इस एप को विकसित किया गया है। इसको लेकर प्रत्येक पंचायतों में एक-एक नोडल पदाधिकारी को नामित किया जाना है। ताकि, सभी प्रखंडों में जांच अभियान चलाया जा सके। जिले में भी इसकी तैयारी पूरी हो गई है। सभी पंचायतों में इस योजना की जांच को लेकर नोडल पदाधिकारियों को नामित किया जा रहा है। इसके आलोक में सरैया बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारियों का नाम और किन पंचायतों में इनकी तैनाती की गई है, इसका पूरा ब्योरा उपलब्ध कराया है। इसके अलावा औराई से भी रिपोर्ट भेज दी गई है। सभी 16 प्रखंडों से रिपोर्ट मिलने के बाद एप के माध्यम से जांच अभियान चलाया जाएगा। विदित हो कि जिले में सौ से अधिक जग...