बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- नल-जल योजना का मोटर जला, एक सप्ताह से वार्ड 6 में पेयजल संकट ग्रामीणों ने लगाया अनदेखी का आरोप, एसडीओ ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड की करायपरसुराय पंचायत के वार्ड संख्या 6 में हर घर नल का जल योजना पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी है। बोरिंग का मोटर जल जाने के कारण सैकड़ों लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना देने के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों ने दिया आश्वासन: इस संबंध में पंचायत की मुखिया तबस्सुम ने बताया कि उन्होंने जब कनीय अभियंता से बात की, तो उन्होंने इसे अपने स्तर से ऊपर का मामला बता दिया। वहीं, पीएचईडी विभाग के जेई राकेश रंजन ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया। हिलसा में पदस्थापित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के एसडीओ...