भागलपुर, जनवरी 30 -- सजौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में नल-जल योजना से संचालित पंप हाउस का पाइप क्षतिग्रस्त है। जिससे आधे से अधिक घरों में समुचित तरीके से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों सोनू कुमार, छोटे लाल सिंह, सिंटू कुमार सिंह, सुनिल ठाकुर ने बताया कि दो सप्ताह से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है, कई जगह टूटे नल लगाने के लिए विभाग में शिकायत की गई है, लेकिन विभागीय अधिकारी आजकल काम करने का सिर्फ आश्वासन देते हैं। मामले में जब विभाग के जेई नेहा कुमारी से बात की गई तो उन्होंने फिर से कल ठीक करवा देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...