मधुबनी, जनवरी 13 -- नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ, सफाई व्यवस्था भी बेपटरी धुबनी अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत देहवत माधोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 2 में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है। इन वार्डों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए पेयजल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव अब गंभीर रूप ले चुका है। सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना, जो ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, देखरेख और रखरखाव के अभाव में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत घर-घर लगाए गए नल कई महीनों से बंद पड़े हैं। कहीं पाइपलाइन टूट चुकी है, तो कहीं मोटर और टंकी खराब पड़ी है। कई स्थानों पर पाइप फट जाने के कारण पानी सप्लाई होने पर सड़कों और गलियों में पानी फैल जाता है, इसके बावजूद विभाग की ओर ...