दरभंगा, सितम्बर 25 -- बिरौल। प्रखंड की पोखराम दक्षिणी पंचायत स्थित वार्ड 14 में बुधवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। नल-जल योजना के तहत लगाए गए पानी की टंकी का टावर अचानक टूटकर गिर गया। इस हादसे में पानी भर रही तीन महिलाएं चोटिल हो गईं। सभी का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया। चोटिल सभी महिलाओं की पहचान गांव की ही अनीता देवी, नजमुल खातून और सुनीता देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पंचायत के उप-मुखिया व वार्ड सदस्य नथुनी यादव ने बताया कि वार्ड 14 में लंबे समय से चली आ रही जल समस्या को दूर करने के लिए डीएम के निर्देश पर मुखिया फंड से 28 अगस्त को सबरर्सिबल पंप लगाकर जलमीनार स्थापित किया गया था। श्री यादव ने इस घटना के लिए जलमीनार के निर्माण में कथित रूप से मुखिया की ओर से की गई अनियमितताओं को जिम्मेदार...