बांका, मई 31 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 ढकना , बाराकोला और आदिवासी टोला गढ़ीटांड़ गांव में पिछले दस महीनों से नल-जल योजना का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। योजना की शुरुआत तो हुई, लेकिन आज तक फाउंडेशन तक का कार्य हो सका है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। स्थानीय निवासी राजेश यादव और पंकज कुमार यादव ने बताया कि योजना के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है, इसके बावजूद निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक जगह बोरिंग असफल रहने के बाद दूसरी जगह बोरिंग की गई, लेकिन वह भी सफल नहीं साबित हो रही है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि आगामी बरसात में भी शुद्ध पेयजल मिलना नामुमकिन दिख रहा है। इस संबंध में पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता से जांच कर जल्द से जल्द कार...