समस्तीपुर, जून 17 -- वारिसनगर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कक्ष में सोमवार को पंचायत सचिव, विकास मित्र व स्वच्छता कर्मी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज ने की। इसमें बीडीओ अजमल परवेज ने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि महादलित विकास शिविर में आए हुए सभी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन को चौबीस घंटे के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ ही पंचायतों में नल जल कनेक्शन में जिस घर में मोटर लगा हुआ पकड़ा जाता है तो पांच हजार रूपए का अर्थदंड के साथ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। वहीं नल जल कनेक्शन से खेत पटवन व पशु नहलाते पकड़े जाते हैं तो आर्थिक दंड किया जायेगा। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया की पंचायत के महादलित बस्ती में लगने वाले अंतिम शिविर का आयोजन अब 18 जून को होगा। अब तक जो भी आवेदन प्राप्त है और आगे प्राप्त होग...