मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- बंदरा। तेपरी उर्फ हसननगर पंचायत के वार्ड 13 में नल जल बाधित करने को लेकर भूमिदाता बेचन राय के खिलाफ बीडीओ आमना वसी के निर्देश पर हत्था थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पंचायत सचिव गोकुल कुमार ने बताया कि वार्ड 13 में करीब डेढ़ साल से नल जल योजना में अनियमितता बरती जा रही थी। कई बार प्रशासनिक पहल के बावजूद भूमिदाता द्वारा नल जल योजना को बाधित किया जा रहा था। करीब डेढ़ साल से लाभुकों को ठीक से नल जल का लाभ नहीं मिल रहा था। भूमिदाता दाता खुद अनुरक्षक बनना चाह रहा था, जबकि वे विभागीय गाइडलाइन को पूरा नहीं कर रहा था। थानेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नलजल योजना को बाधित किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...