मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता निगम क्षेत्र के अंतर्गत नल जल योजना के तहत घरों तक जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर वार्ड स्तर पर हुई मापी का भौतिक सत्यापन होगा। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने निगम के अभियंताओं के नेतृत्व में सात टीमों का गठन करते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हर टीम में तीन से चार सदस्य रखे गए हैं। सभी वार्ड में वेरिफिकेशन के बाद एस्टीमेट के साथ विस्तृत रिपोर्ट नगर आयुक्त को उपलब्ध करानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...