मोतिहारी, जुलाई 14 -- सिकरहना। ढाका प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शाही ने एसडीओ, बीडीओ को आवेदन देकर पंचायतों में संचालित नल जल को दुरुस्त कराने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि पंचायतों में अधिकांश नल जल योजना खराब पड़ा हुआ है। बारिश नहीं होने से चापाकल सुख रहे हैं, जिससे दिन प्रतिदिन पानी का संकट गहराता जा रहा है। अधिकांश जगहों पर लोगों की परेशानी बढ़ रही है। उन्होंने अधिकारियों से अपने स्तर से खराब पड़े नल जल को चालू कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...