पूर्णिया, मई 9 -- कसबा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कसबा में करोड़ों की लागत से नल जल योजना के तहत कसबा नगर परिषद के सभी वार्डों में वाटर टैंक बनाये गये हैं। वाटर टैंक लगे करीब चार साल बीत चुका है किन्तु आज तक इक्का दुक्का घर छोड़कर किसी घर में शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है। जिससे नगर के लोगों में निराशा देखी जा रही है। वहीं कसबा नगर परिषद के वार्ड 25 पोखर टोल तिनघरियां में जिसके खेत में वाटर टैंक लगाया गया है। वह वाटर टैंक का मेन पाईप को खोल अपने खेतों की सिंचाई करते देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं जमीन मालिक दूसरे के खेत में पटवन को लेकर 90 रूपया घंटा वसूल भी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन मालिक मो. रसीद टोलावासियों के साथ दबंगई कर रहे हैं। हमलोगों के क्षेत्र का पानी काफी खराब है। यहां का पानी में आयरन अधिक...