मोतिहारी, सितम्बर 29 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 14 भवानीपुर जिरात के लोग आजिज हो चुके हैं। अमृत योजना जो हर घर नल योजना है वह पूरी तरह मोहल्ले में फेल है। भवानीपुर जिरात मोहल्ले से कुछ ही दूरी पर ब्लाॅक कैंपस में उसका जलमीनार है, जहां से पानी सप्लाई होती है। उस एरिया का पाइप लीकेज आज तक बंद नहीं हुआ। उपेन्द्र पटेल ने बताया कि पाइप लीकेज के कारण यहां सालोंभर जलजमाव की स्थिति रहती है। कई बार पूर्व में मोहल्ले के लोगों ने विभागीय इंजीनियर से शिकायत कर दी कि इस एरिया का पानी सप्लाई बंद कर दिया जाये। गंदा होने के कारण पानी पीना तो मुश्किल है सड़क पर जलजमाव से चल भी नहीं सकते। पूजा को लेकर मोहल्ले के लोगों ने जलमीनार से जबरन पानी बंद करा दिया है। ताकि पूजा के दौरान महिलाओं को सड़कों पर चलने में सुविधा हो। तीन साल से पाइप में लीकेज : म...