बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- नल जल की समस्या हो, तो टॉल फ्री नंबर 18001231121 पर करें शिकायत 8544429082 या 85444 29024 व्हाट्सएप पर दें जानकारी, होगी मरम्मत डीएम ने पीएचईडी के अधिकारियों के साथ की बैठक, तुरंत गड़बड़ियों को दुरुस्त करने का दिया आदेश शिकायत व मरम्मत के लिए जारी किया गया नंबर फोटो : डीएम नल जल : कलेक्ट्रेट में मंगलवार को नल जल योजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। ग्रामीण व शहरी इलाकों में नल जल में आ रही विभिन्न तरह की परेशानियों को डीम कुंदन कुमार ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। अब इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। इसके लिए लोग अपनी समस्या को लेकर टॉल फ्री नंबर 18001231121 पर शिकायत कर सकते हैं। इतना ही नहीं 8544429082 या 85444 29024 नंबर पर व्हाट्सएप कर इसकी जानकारी दें, खराबियों...