समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- समस्तीपुर। नगर निगम के वार्ड-22 स्थित बंगाली टोले की तीन हजार की आबादी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। इनका कहना है कि सफाईकर्मियों की संख्या कम है। इस कारण नियमित सफाई नहीं होती है। कई जगहों पर कचरा पसर जाता है और बीमारियों की आशंका बनी रहती है। यहां के लोगों का कहना है कि नल जल योजना की आपूर्ति भी सभी घरों में नहीं होती है। बारिश से पहले नालों की उड़ाही नहीं होती है। इससे जलजमाव की समस्या से जूझना होता है। सड़कें जर्जर हैं। बार-बार कहनेे के बावजूद निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधि समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं दिखते हैं। शहर के वार्ड-22 बंगाली टोला एक घनी आबादी का इलाका है, जो समस्तीपुर रेलवे जंक्शन से सटा हुआ है। इस मोहल्ले में करीब तीन हजार लोग रहते हैं। वैसे, यहां हर पेशे से जुड़े लोग हैं, लेकिन व्यवसा...