समस्तीपुर, जून 7 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर के मोरदीवा मोहल्ले के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां लोग स्वच्छ पेयजल की समस्या से भी जूझ रहे हैं। सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल पहुंचाने का वादा भले ही किया गया हो, लेकिन हकीकत यह है कि अब भी मोहल्ले के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। जलमीनार बनायी गयी लेकिन आज तक लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो सका। अब इसकी उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आज भी यहां के अधिकतर लोग पानी के लिए तालाब, कूप और सबमर्सिबल पंप वाले घरों पर निर्भर हैं। स्थिति यह है कि गर्मी के इस भीषण दौर में लोगों को पेयजल के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। महिलाओं और बच्चों को कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। सरकारी योजना का लाभ उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है, जिससे नाराजगी और असंतोष साफ झलकता है। इस सम...