मधुबनी, सितम्बर 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर वार्ड 11 हरिजन टोला में पिदले दो महीने से नल जल योजना ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को एसएच 52 मुख्य सड़क के शिवनगर चौक के निकट सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने से बेनीपट्टी-पुपरी मुख्य मार्ग पर आवाजाही ठप हो गया। करीब एक घंटे बाद प्रशासन के पहुंचने पर लोगो को समझाबुझाकर जाम हटाया गया। आक्रोशित ग्रामीण नवीन चंद्र कुंवर, राजो पासवान, राज किशोर पासवान, श्रवण कुमार झा, ममता देवी, सोहगिया देवी आदि आक्रोशितों ने बताया कि वार्ड 11 में पिछले दो महीने से नल जल की आपूर्ति ठप है। करीब 150 घरों तक पानी पहुंचना बंद है। इस भीषण जल संकट के समय पानी के अभाव में लोगों का जीना दुभर है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबन्ध मे पीएचईडी विभाग को दो दिन पूर्व आवेदन दिया गया है, बावजूद व...