मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम सभागार में शनिवार को वार्ड जमादार एवं टैक्स कलेक्टरों की बैठक हुई। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी वार्ड जमादार और टैक्स कलेक्टरों को सभी 45 वार्ड के सभी घरों में नल जल कनेक्शन का सर्वे करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि जिन घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं है, सर्वे के दौरान वैसे घरों की सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिस होल्डिंग में पानी का कनेक्शन नहीं है, वैसे घरों की सूची तैयार कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में समर्पित करें। ताकि पेयजल कनेक्शन से वंचित घरों में पानी का कनेक्शन कराया जा सके। सम्पन्न बैठक में लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिन्टू कुमार, लेखापाल संजय कुमार सिन्हा के अलावा सभी वार्ड जमादार और टैक्स कलेक्टर मौज...