बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- नल-जल आपूर्ति बंद ‌‌रहने से परेशान पोआरी के ग्रामीणों ने किया हंगामा बोरिंग की दूरी और अतिक्रमण के कारण बाधित है जलापूर्ति पीएचईडी विभाग ने जनवरी तक दिया समाधान का भरोसा फोटो: पोआरी पानी: पोआरी गांव के वार्ड-12 में गुरुवार को नल-जल की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड की पोआरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में पिछले चार वर्षों से नल-जल योजना की आपूर्ति ठप है। पाइपलाइन बिछने के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंचने से सैकड़ों ग्रामीण जलापूर्ति के लिए एकमात्र सार्वजनिक चापाकल पर निर्भर हैं। ग्रामीण कुणाल कुमार, निरंजन कुमार, साबुजा देवी, ममता देवी आदि ने इस समस्या के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए विभागीय अधिकारियों से स्थायी समाधान की मांग की। मुखिया प्रतिनिधि सतीश कुमार ने बताया कि नई बोरि...