फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- कम्पिल, संवाददाता क्षेत्र के भैसरी गांव में सरकारी नल से बह रहे पानी के कारण विवाद में हमलावरों ने एक युवक की लात-घूंसों और पाइप से पिटाई की गई। पुलिस ने घायल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भैसरी गांव निवासी गोविन्द कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को वह सड़क किनारे खड़ा था, जहां सरकारी नल का पानी बहकर गड्ढा बनाता जा रहा था। उन्होंने अपने चाचा सुरेश से गड्ढा खुदवाने के लिए कहा, जिस पर सुरेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सुरेश, उसके भाई मकरंद तथा सुरेश के बेटों रोहित और धीरज ने मिलकर गोविन्द को पाइप, लात और घूंसों से मारना शुरू कर दिया। मारपीट की सूचना पाकर गोविन्द को बचाने आए उसके भाई नीलेश, बहन निशा और माँ धन देवी पर भी हमला किया गया। गोविन्द के शोर मचाने पर आरोपी उन्हें ...