देवघर, जून 23 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। हर घर में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किए जाने को लेकर संचालित नल जल योजना का लाभ अभी तक मारगोमुंडा पंचायत के लोगों को नहीं मिल पाया है। मारगोमुंडा पंचायत के मारगोमुंडा, सालमान्द्रा, बाघसीला, ग्रीनजोरी, परसिया आदि गांव तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचने की योजना अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल पीने का सपना अभी भी सपना बना हुआ है। बताया जाता है कि नल जल योजना के तहत सन 2019-20 में मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय के समीप वाटर फिल्टर हाउस, टीकोपहाड़ी जयंती नदी में पंप हाउस और सालमान्द्रा गांव में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। गांव के घरों तक सप्लाई वाटर का कनेक्शन भी दिया गया है, लेकिन अभी तक सप्लाई वाटर चालू नहीं हो पाया है। जिसके चलते पानी टंकी, सप्लाई वॉटर हाउस, पंप हाउस शोभा की वस्तु ब...