बदायूं, जून 19 -- दातागंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली में मंगलवार देर शाम नल की मरम्मत के दौरान हादसा हो गया। मिस्त्री गोविंद पुत्र सूरजपाल नल ठीक कर रहा था, तभी सरिया ऊपर निकलकर हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। करंट लगने से गोविंद गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी बेहद नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...