मिर्जापुर, जून 7 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर नल जल योजना के तहत नल से पानी गांव के लोगों को पानी पिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है,लेकिन हलिया ब्लाक के बनवा ग्रामसभा के कोठी खूर्द गांव के बिंद मजरे के 25 घरों की बस्ती के 80 लोग माह भर से कुंए का प्रदूषित पानी पीने के लिए लाचार हैं। बस्ती में नल जल की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन दौड़ा दी गई,लेकिन आज पानी का एक बूंद भी नहीं टपका। गांव में हैंडपंप भी नहीं है। ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान से लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन पेयजल संकट का संकट माोचन बनने को कौन कहे अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचे। ग्रामीण सुनील, चंदन, अवधराज, लखनलाल, गोपीचंद, सत्य नारायण, जवाहिर, मंजू अनीता, रामजगी आदि ने बताया कि एक महीने से कूए का गंदा पानी पी रहे हैं। ग्राम प्रधान से टैंकर से पानी देने...