बांदा, सितम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता घर में लगे नल का पानी बंद करने गए किशोर को सर्प ने डस लिया। उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव निवासी 16 वर्षीय शोभित पुत्र उमाशंकर के घर के बाहर सरकारी नल लगा है। रविवार की रात नल का पानी बह रहा था। तभी रात में वह पानी बंद करने जा रहा था। अंधेरा होने के कारण उसका पैर सर्प के ऊपर पड़ गया, जिससे सर्प ने उसे डस लिया। हालत खराब होने पर घरवालो ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। तभी रस्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के ने बताया कि शोभित दो भाइयों में छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...