जहानाबाद, जुलाई 12 -- अरवल, निज संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश में नल का जल गिरने को लेकर बबीता देवी के साथ मारपीट की गई है। घायल महिला पहले सदर थाने पहुंची। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जख्मी बबीता देवी के द्वारा पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में आवेदन दिया गया है। सदर थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि पानी गिरने को लेकर प्रसादी इंग्लिश में महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है। जख्मी महिला के आवेदन की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...