हरिद्वार, सितम्बर 23 -- श्यामपुर। ग्राम नलोवाला में आयोजित गुज्जर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया, जिसमें सकलानी टाइगर्स ने किंग्स इलेवन को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया, जिनका बड़ी संख्या में युवा, ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वन गुज्जर समाज के युवा खेल क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रहे हैं और उन्हें जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें और खिलाड़ी प्रशंसा के पात्र हैं और उन्हें खेल भावना के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, कमलेश द्...