उरई, नवम्बर 18 -- जालौन। लगभग 10 माह से घर में गंदा पानी आ रहा है। शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पीड़ित ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला काशीनाथ निवासी रमेशचंद्र दुबे ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके घर में बीती 10 से जल संस्थान के नल में गंदा पानी आ रहा है। पानी इतना गंदा है कि उसे पेयजल के रूप में तो इस्तेमाल किया ही नहीं जा सकता है। यहां तक कि यह गंदा पानी नहाने या कपड़े धोने लायक भी नहीं है। इस बाबत उन्होंने सबसे पहले दो जनवरी 2025 में जल संस्थान में शिकायत की थी। तब आश्वासन दे दिया गया कि जल्द ही सही करा दिया जाएगा। इसके बाद जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा से 29 अप्रैल 2025 को शिकायत की। इसके कुछ दिन बाद कार्य हुआ लेकिन गं...