अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। जल स्त्रोत भी सूखने लगे हैं। इससे लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। जल संस्थान के टैंकरों से कुछ हद तक ही लोगों को राहत मिल पा रही है। गर्मी के मौसम में जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों के घरों में नलों से पानी आना बंद हो गया है। पेयजल के लिए लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है, लेकिन प्राकृतिक जल स्त्रोतों में भी पानी की कमी होने से पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत मिलने पर जल संस्थान की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...