मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता इंदौर जैसे हादसे का खतरा शहर में भी मंडरा रहा है। देश की सबसे स्वच्छ सिटी इंदौर में नगर निगम के जलापूर्ति पंप से घरों में पहुंचा पानी जानलेवा साबित हुआ है। वहां गंदा पानी पीने से करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ वैसे ही हालात शहर में भी हैं। निगम की ओर से सप्लाई होने वाले पानी का रंग कई बार गंदगी के कारण लाल, काला, पीला, मटमैला आदि हो जाता है। गलती से कोई इस पानी को पी ले तो उसका डॉक्टर की क्लीनिक से दवाखाना तक जाना तय है। शुक्रवार को शहर के सादपुरा, नीम चौक, पड़ाव पोखर व शंकरपुरी मोहल्ले में यह भयावह स्थिति दिखी। बालूघाट, माली घाट, कालीबाड़ी रोड, तीनकोठिया व अन्य इलाकों में घरों में लगे नलों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। कई बार गंदगी व दुर्गंध के चलते नल खोलना भी मुश्किल हो जाता ...