हापुड़, अगस्त 3 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को नगर पालिका स्थित सभागर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में 21 सहकारी समितियों में चल रहे चुनाव के दौरान नली गांव में 3 नामांकन पर्च निरस्त करने का मामले की शिकायत हुई। जिसमें आरोप लगाया कि पर्चा निरस्त होने से पहले ही डीएम साहब को शिकायती पत्र देकर गए थे। सुबह से ही समाधान दिवस में फरियादियों की लाइन लगी रही। ऐसे में 60 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, इसमें 24 फरियादियों की समस्या मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिन लोगों की समस्या का समाधान हुआ, वह खुशी खुशी अपने घर वापस लौटे। जबकि जिन लोगों की समस्या अधूरी रह गई, वह थोड़े उदास नजर आए। हापुड़ विकास खंड के गांव नली हुसैनपुर बी-पैक्स सोसायटी के ग्रामीण समाधान दिवस पहुंचे। उन्होंने डीएम से नामांकन पत्रों...