हजारीबाग, फरवरी 25 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। सरकार के महत्वाकांक्षी नलजल योजना से लोगों को एक साल के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है। लोंगो को उम्मीद थी कि खोलेंगे नल और मिलेगा जल। लेकिन उनके सपनों पर पानी फिरने लगा है। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में यह योजना शोभा की वस्तु बन कर रह गई। गौरतलब हो केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना धरातल पर नहीं, सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई। यह नलजल का मामला तुईयो पंचायत से जुड़ा हैं। जहां ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने का झारखंड सरकार के बेवसाइट पर कंप्लीट दिखाई बताया जा रहा है। जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और हैं। वैसे तो प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में यह कार्य पूरा नहीं हुआ हैं। तुइयो में दर्जनों जगह पानी का टावर बना दिया गया है। लेकिन उस टावर में पानी का टंकी नहीं चढ़ाया गया ...