सीतामढ़ी, जुलाई 23 -- बाजपट्टी। जलसंकट के कारण प्रखंड मुख्यालय के बनगांव बाजार व मधुबन बाजार के लोग त्रस्त और परेशान है।करीब बीस दिनों से जारी इस आपदा के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त होकर रह गया है।जलसंकट का असर बाजार के व्यवसाय पर भी दिख रहा है क्योंकि पानी के जुगाड़ करने में ही व्यवसायियों का पूरा समय व्यतीत हो जाता है।सभी प्रकार के जलश्रोत नकारा बन चुका है। समस्या को लेकर लोग आक्रोशित दिख रहे है। बनगांव बाजार के वार्ड संख्या सात तथा आठ के करीब दर्जन भर लोगो ने बताया कि चापाकल से पानी नही निकल रहा है। पाइप में लीकेज होने के कारण नल से पर्याप्त मात्रा में पानी नही निकलता है। साथ ही गंदगी के कारण पानी पीने लायक भी नही होता है। नलजल का हजारों लीटर पानी नाला में बह जाता है। इस वार्ड के प्रत्येक परिवार को पीने के लिए पानी का गैलन खरीदना प...