गोपालगंज, जुलाई 1 -- विशेष - ग्रामीण परिवारों को निरंतर व गुणवत्तापूर्ण जलापूर्ति को लेकर विभाग ने कार्रवाई की बनाई योजना - नलजल की जलापूर्ति प्रभावित होने की सूचना के बाद लोक स्वस्थ अभियंत्रण विभाग हुआ सख्त इंफो 2880 वार्डों में नलजल योजना के तहत बिछाई गई है पाइप लाइन गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए बिछाई गई नलजल पाइपलाइन में अवैध रूप से मोटर पंप लगाकर जल वितरण को प्रभावित करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही दूसरी बार पकड़े जाने पर संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विभाग ने सभी सेक्शन के कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जलापूर...