अररिया, सितम्बर 10 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में एक नलजल योजना है। लेकिन नलजल योजना का लाभ रानीगंज प्रखंड के कई पंचायतों के लोगों को नहीं मिल रहा है। रानीगंज के लगभग पंचायतों के सभी वार्डो तक नलजल का पानी नहीं पहुंच सका है। पिछले साल मझुवा पूरब पंचायत के चिरवाहा रेहिका टोला में महज दस दिनों के भीतर आधा दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी थी। उसी पंचायत के वार्ड 13 में नलजल से दूषित पानी निकल रहा है। मझुवा पूरब पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि पंचायत के लगभग वार्डो में नलजल का पानी नहीं मिल रहा है। वार्ड 13 में लगे नलजल की टोंटी से दूषित पानी निकल रहा है। एक जगह पानी का पाइप फट गया है। इससे सड़क पर पानी बहने लगता है। हमलोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर फरकिया पंचायत क...